23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आइटीआइ कॉलेज में छात्राओं को मिलेगा अतिरिक्त कोर्स का लाभ

टाटा टेक एंड वर्कशॉप का मुख्यमंत्री आज करेंगे उद्घाटन

कटिहार. महिला आइटीआइ कॉलेज में छात्राओं को अब अतिरिक्त कोर्स का लाभ नामांकित छात्राओं को मिलेगा. बुधवार काे महिला आईटीआई कॉलेज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टाटा टेक एंड वर्कशॉप का उदघाटन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ भरतभूषण चौधरी ने बताया कि वर्कशॉप, ट्रेनिंग सेंटर का उद्देश्य है कि नामाकिंत छात्राओं को ट्रेनिंग दिलाकर शत प्रतशित प्लेसमेंट दिलाना है. अब तक एक बैच ट्रेनिंग कर निकल चुकी है. अभी वर्तमान में 19 बच्चियां उक्त ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं. दो वर्ष पूर्व पांचवें ब्रांच के रूप में आईओटी का शुभारम्भ किया गया है. इसके तहत एडिटिंग मैन्यूफैक्चरिंग, रोबोटिक्स समेत तीन तीन माह के कई कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसका लाभ महिला आईटीआई कॉलेज में नामांकित छात्राओें का मिलना तय है. इसके लिए टाटा टेक की ओर से दो शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. मालूम हो कि राज्य सरकार के सात निश्चय टू के अंतर्गत टाटा टेक्नॉलोजी के सहयोग से महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार में वर्कशॉप एवं टेक लैब का निर्माण किया गया है. एकरानामा की राशि दो करोड़ 59 लाख 91 हजार 290 रूपये एवं प्राक्कलित राशि दो करोड़ 61 लाख 35 हजार निर्धारित थे. कार्य प्रारम्भ की तिथि दस फरवरी 2023 और कार्य समाप्ति की तिथि 9 अगस्त 2023 बोर्ड पर दर्शाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें