प्रेम प्रसंग मेंलड़के को समझाने गये लड़की के भाई से मारपीट, मौत

प्रेम प्रसंग मेंलड़के को समझाने गये लड़की के भाई से मारपीट, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:32 AM

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में प्रेम प्रसंग लड़का को समझाने गये लड़की के भाई के साथ जमकर मारपीट की गयी. इससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने रामपुर-सेमापुर पथ को शनिवार को जाम कर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया और जाम हटाया. जाम करीब दो घंटे तक रहा. जाम रहने के कारण आवगमन करने में वाहन चालकों एवं यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जानकारी मुताबिक थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के निवासी एक युवती से दीपक नाम का एक लड़का परेशान कर रहा था. वह एकतरफा प्यार करता था. इस बात की जानकारी लड़की के भाई दुर्गा कुमार को हुआ. सूचना पर लड़की के भाई दुर्गा कुमार बहन के प्रेमी दीपक कुमार रविदास को समझाने गये थे. जहां दीपक कुमार रविदास के साथियों ने उनकी पिटाई कर दी. दुर्गा कुमार उम्र 23 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस परिजनों के द्वारा इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया. जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गया. शनिवार को निधन की खबर सुनकर परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गये और कोढ़ा सेमापुर पथ को जामकर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जाम करीब दो घंटे तक रहा जाम रहने के कारण वाहन चालकों एवं यात्रियों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मामले की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम घटना की जानकारी लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटाया गया. तब जाकर परिचालन शुरू हुआ. समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने आरोपित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में परिजनों का रो-रोकर जहां बुरा हाल था. उनके परिजन इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे थे. तीन महीने से युवक कर रहा था परेशान मृतक की बहन ने बताया कि आरोपित दीपक पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत करने पर दोनों भाई दीपक को समझाने गए थे. उसने बड़े और छोटे भाई पर हमला कर दिया. जिसमें दुर्गा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्गा कुमार की मौत से आक्रोशित ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इस मामले में कोढ़ा पुलिस अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. कोढ़ा पुलिस इस मामले की मामले की तहतक जाने के लिए पुलिसिया जांच शुरू कर दी है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version