19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज व विषय परिवर्तन को पीयू की लापरवाही से परेशान हैं छात्राएं

एमजेएम महिला कॉलेज में भूगोल विषय में छात्राओं का नाम आने से असमंजस्य में छात्राएं

पूर्णिया विवि के गलतियों का खामियाजा छात्राएं भुगत रही हैं. सीबीसीएस के तहत प्रथम सेमेस्टर 2024-28 में नामांकन को लेकर जारी मैरिट लिस्ट के तहत एमजेएम महिला कॉलेज में छात्राओं का नाम अतिरिक्त विषय के रूप में भूगोल में भेज दिये जाने से छात्राओं के बीच असमंजस्य स्थिति है. ऐसा इसलिए कि भूगोल विषय की पढ़ाई अंगीभूत इकाई केवल केबी झा कॉलेज व संबद्ध महाविद्यालय में सीताराम चमरिया कॉलेज में होती है. ये कई छात्राओं का कहना है. हालांकि विषय परिवर्तन के तहत तिथि निर्धारित किया गया. एक नहीं दो से तीन बार तिथि विस्तार किया गया. शनिवार को विवि पीयू द्वारा अब कला संकाय के लिए तृतीय मेधा सूची जारी करने को लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें 20 से 24 अगस्त तक नामांकन कार्य पूरा करने के लिए अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इसकी सूचना भी दे दी गयी है. लेकिन एमजेएम महिला कॉलेज में कई छात्राओं का अतिरिक्त विषय के रूप में भूगोल विषय में नाम आने से उनलोगों के बीच परेशानी बनी हुई है. कई छात्राओं ने बताया कि विषय बदलने के लिए विवि द्वारा समय दिया गया था. लेकिन उनलोगों का पोर्टल नहीं खुलने के कारण समय पर विषय व काॅलेज परिवर्तन संभव नहीं हो पाया है. अब उनलोगों के समक्ष आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन को लेकर मुश्किल नजर आ रहा है. इस दौरान विषय व कॉलेज परिवर्तन को पहुंची कई छात्राएं घंटों रोने धाेने के बाद बैरंग घर लौट गयी. इधर एमजेएम महिला कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि विवि स्तर से ही कुछ छात्राओं का नाम भूगोल विषय में डाल दिया गया था. जिसे सुधारवाने के लिए कॉलेज पहुंची थी. इधर, डीएसडब्लयू पीयू मरगूब आलम ने बताया कि विषय व कॉलेज परिवर्तन के लिए कई तिथि निर्धारित दिये गये. 20 अगस्त से कला संकाय के तृतीय मेधा सूची के तहत पार्ट वन में नामांकन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें