कटिहार. जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के बाद समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों व महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से समुचित लाभ मिले. इसको लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में गुणात्मक सुधार को लेकर राज्य स्तर पर निरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में वह आज कटिहार आये है तथा यहां के कई आंगनबाड़ी केदो का निरीक्षण किये है. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, आइसीडीएस निदेशक सहित अन्य अधिकारियों की ओर से भी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें कई आंगनबाड़ी केंद्र कटिहार में बंद मिले. साथ ही जो आंगनबाड़ी केंद्र खुले मिले. उनमें भी कई तरह की कमियां पायी गयी है. अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. एक सवाल के जवाब में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य के अधिकांश आगनबाड़ी केंद्र को अपना अपना भवन नहीं है. ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में संचालित होती है. राज्य सरकार चरणबद्ध रूप से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण को लेकर पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि अपना भवन नहीं होने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में परेशानी हो रही है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर जो आमतौर पर धारणा बनी है. आने वाले दिनों में उसमें बदलाव होगा. आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े लाभुकों को समुचित लाभ मिले. इसको लेकर पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर विद्यालय पूर्व शिक्षा की स्थिति भी सही नहीं मिली. विद्यालय पूर्व शिक्षा को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए मीनू के अनुसार भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सप्ताह में दो दिन अंडा व दूध देने के लिए भी कहा गया है. एक सवाल के जवाब में समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि कुपोषण एक बड़ी समस्या है. आंगनबाड़ी केंद्र में पर्याप्त सुविधा एवं पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है. समुचित रूप से लाभुक को पोषाहार मिलने से कुपोषण की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जायेगी.
मंत्री ने आंगनबाडी केंद्र की जांच की, मिली अनियमितता
मनिहारी. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने मनिहारी के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. नगर के वार्ड संख्या 11 में स्थित केंद्र संख्या 134 और वार्ड संख्या 10 में स्थित केंद्र संख्या 139 की जांच की. मंत्री के जांच में अनियमितता मिली है. मंत्री ने बच्चों से भोजन, दूध के पैकेट, उपस्थिति पंजी, टीएचआर, ड्रेस, भोजन और अनाज के रख-रखाव और बच्चों के बैठने के लिए उपयुक्त जगह जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच की. मंत्री ने बताया कि कटिहार जिले के सात आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल एक केंद्र पर स्थिति संतोषजनक पायी गयी. जबकि बाकी छह केंद्रों पर बच्चों के बिना ड्रेस और अन्य व्यवस्थागत कमियां देखी गयी. मंत्री ने कहा कि स्थानीय सीडीपीओ एवं अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.पूर्व विधायक से मिले मंत्रीमंत्री मदन सहनी सोमवार को मनिहारी का दौरा किया. मंत्री मनिहारी पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह से मिले. पूर्व विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी लिए. मौके पर ई राजेशेखर, प्रिंस आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है