मनिहारी. जिला गंगा समिति की ओर से गंगा उत्सव का आयोजन सोमवार शाम को किया गया. नमामि गंगे की ओर से आयोजन हुआ. मनिहारी गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया. डीएम मनेश कुमार मीना, एसपी वैभव शर्मा, मेयर उषा अग्रवाल, नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव मुख्य रूप से शामिल हुए. बनारस की टीम में शामिल राजमन पाडे, शुभम त्रिवेदी, हरिशरण मिश्रा, मिनित तिवारी, दीपक पाडे आदि ने गंगा आरती की. गंगा घाट पर दीप प्रज्वलित किया गया. गंगा घाट पर भक्ति का माहौल था. मनिहारी में बनारस की झलक दिख रही थी. पवित्र गंगा नदी में गंगा आरती की एक झलक पाने के लिए लोग बहुत दूर दूर से पहुंचे थे. गंगा आरती में भी शामिल हुए हैं. मां गंगा के जयकारे, ढोल नगाड़े की गूंज और आरती की मधुर ध्वनि से माहौल भक्तिमय था. हर तरफ गंगा माता की जय गुंज रहा था. डीएम मनेश कुमार मीना ने कहा कि मनिहारी में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते है. जिला गंगा समिति की ओर से आज गंगा उत्सव का आयोजन किया गया. गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गंगा नदी का विशेष महत्व है. गंगा नदी को स्वच्छ बनाने की अपील की. गंगा नदी की स्वच्छता को जागरूक करने को लेकर इसका आयोजन किया गया. मौके पर डीडीसी अमित कुमार, जिला गंगा समिति डीपीएम ब्रज मोहन यादव, डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह, रेलवे डीसीएम संगीता मीना, एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अशोक कुमार, बरारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा चौधरी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान, जिला गंगा समिति सदस्य प्रमोद झा, बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल, नगर प्रबंधक विशाल कुमार, नगर उपमुख्यपार्षद शुमम पोद्दार, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, जावेद, अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, तोफेज, बंटी श्रीवास्तव, गजेन्द्र यादव, प्रिंस कुमार, हर्ष भास्कर, संजय सिंह, अमर ठाकुर, हासिम, कून्दन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है