कटिहार. मनसाही प्रखंड क्षेत्र के बेशर्मा पुल के निकट अमीरगंज बथना, मखदुमपुर एवं आसपास के लोगों ने फोरलेन पर गोलंबर की व्यवस्था कराये जाने की सांसद तारिक अनवर से मांग की. स्थानीय ग्रामीणों के अनुरोध पर अमीरगंज बथना बेशर्मा पुल के पास पहुंचे सांसद तारिक अनवर व पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से समस्याओं को लेकर जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन निर्माण के साथ ही डिवाइडर के जरिए मुख्य लेन अलग-अलग कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की आवाजाही, खेती किसानी से जुड़े कार्य एवं अन्य जरूरी आवाजाही के लिए दूसरे लेने तक दो किलोमीटर का लंबा फासला तय कर वहां तक पहुंचाना पड़ता है. ग्रामीणों ने संसद से अनुरोध किया कि वे अविलंब मामले को संज्ञान में लेकर इसके निराकरण की दिशा में कार्रवाई करें. पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीण पहले ही संसद से अनुरोध कर चुके हैं. जिसे लेकर सांसद ने इसे कंस्ट्रक्शन कंपनी की तकनीकी चूक करार देते हुए पिछले 13 अगस्त को मंत्रालय को इससे अवगत कराया. लेकिन इतने समय बीत जाने के बाद भी नतीजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सांसद को जमीनी एवं भौतिक स्तर पर हालात का निरीक्षण करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह निर्माण एजेंसी की तकनीकी चूक है. यहां गोलंबर की आवश्यकता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. शीघ्र ही मामले को लेकर जरूरी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गुलाम मुस्तफा, इफ्तिखार, आरिफ, पप्पू, खालिक, पंच सदस्य इसराइल, वार्ड सदस्य बबलू, पिलो, मुबारक, फिरोज, इलियास, समद समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है