12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से मई तक 16.21 करोड़ रुपये से अधिक का सामान जब्त

जनवरी से जून तक रेल पुलिस ने हिरासत में लिये 119 बिचौलिए

कटिहार. ट्रेनों में प्रतिबंधित/तस्करी सामानों के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए कटिहार आरपीएफ एवं एनएफ रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने 1 से 15 जून की अवधि के दौरान 1.22 करोड़ रुपये से अधिक के प्रतिबंधित सामान बरामद किए हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने इस अवधि के दौरान प्रतिबंधित/तस्करी के सामानों के परिवहन मामले में संलिप्तता पाये जाने पर 15 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया. इसके अलावा, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की आरपीएफ बिचौलिए की सक्रियता को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से अभियान चला रही है. 1 से 15 जून तक कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ के अन्य जोन में चलाए गए जांच और अभियान में, रेलवे सुरक्षा बल ने 5 बिचौलिए को पकड़ा और उनलोगों से 90 हजार रुपये से अधिक के रेलवे टिकट बरामद की है.

जनवरी से मई माह तक 16.21 करोड रुपये कि प्रतिबंधित सामान किया बरामद

जनवरी से मई माह के दौरान, एनएफ रेलवे की आरपीएफ ने 16.21 करोड़ रुपये से अधिक का प्रतिबंधित एवं तस्करी का सामान बरामद किया और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी में शामिल होने के आरोप में 217 व्यक्तियों को हिरासत में लिया. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस अवधि के दौरान 119 बिचौलिए को भी पकड़ा गया. 21.98 लाख रुपये से अधिक के रेलवे टिकट बरामद किया है. पकडे़ गए सभी लोगों पर रेल अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दायर किया गया.

कहते हैं पदाधिकारी

रेलवे सुरक्षा बल ने कटिहार रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों सहित अन्य रेल मंडल में ट्रेनों में तस्करी और प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन तथा रेलवे टिकटों की अनधिकृत एवं अवैध खरीद से संबंधित गतिविधियों के खिलाफ लगातार सतर्क हैं तथा पांच माह में आरपीएफ की ओर से की गई कार्रवाई में 16.21 करोड़ रुपये से अधिक का प्रतिबंधित सामान बरामद किया है तथा तस्करी में शामिल होने के आरोप में 217 व्यक्तियों को हिरासत में लिया. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस अवधि के दौरान 119 दलालों को भी पकड़ा और 21.98 लाख रुपये से अधिक के रेलवे टिकट बरामद किया है.

सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें