गोरखनाथ धाम का पर्यटन विभाग के द्वारा किया निरीक्षण

गोरखनाथ धाम का पर्यटन विभाग के द्वारा किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:57 PM

बलिया बेलौन सीमांचल क्षेत्र का प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर को शिव सर्किट से जोडे जाने के बाद पर्यटन स्थल बनाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. पर्यटन विभाग पटना के द्वारा टीम के सदस्य गौरव कुमार ने शनिवार को बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ रिजवान आलम, चुनाव पदाधिकारी कुमार मुकेश, कमेटी अध्यक्ष पिंटू यादव, अक्षय सिंह आदि की उपस्थिति में बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए कहा की शीघ्र पर्यटन स्थल के लिए विकास कार्य शुरू होगा. बाबा गोरखनाथ धाम को राज्य के 15 शिव सर्किट की सूची में दर्ज किया गया है. यहां पर्यटक स्थल की सभी सुविधा उपलब्ध होगी. कमेटी के अध्यक्ष पिंटू यादव ने कहा की आगामी 28 जनवरी को मुख्यमंत्री का कटिहार में प्रगति यात्रा के दौरान बाबा गोरखनाथ धाम के पर्यटन स्थल का शिलान्यास होने की संभावना है. इस अवसर पर पिंटू यादव, अक्षय सिंह, पिंटू साह, अंकित यादव, देवनारायण नुनिया, सन्नी यादव, प्रदीप शर्मा, श्यामनगर यादव, राधाकांत घोष, दीलीप सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version