सावन के महीने में आकर्षक दिखाता है गोरखनाथ धाम का मंदिर
सावन के महीने में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं बाबा के दरबार में
आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर का नजारा सावन के महीने में कुछ और ही होता है. सावन के महीने में लाखों शिवभक्त कांवरिया यहां अपनी मन्नते को लेकर पहुंचते एवं जलाभिषेक करते हैं. आस्था व श्रद्धा का मंदिर गोरखनाथ धाम मंदिर में सावन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. जहां कटिहार जिला के प्रसिद्ध शिवधामों में से एक बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर जो सालमारी एवं बारसोई मुख्य मार्ग से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सैकड़ों वर्षो से यह मंदिर यहां की पहचान रही है. साथ ही स्थानीय लोगों का भी यह मंदिर एक पहचान बन गया है. जहां देश विदेश के लोगों को प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बताए जाने पर उन्हें खूब सम्मान भी दिया जाता है. कई दशकों से सावन के महीने में हजारों लोग मनिहारी स्थित गंगा तट से जल भरकर पद यात्रा करते हुए गोरखधाम मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक करते हैं. कई किलोमीटर की कठिन पद यात्रा कर जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ मंदिर परिसर में देखने को मिलती है. लोगों में यह श्रद्धा है कि सावन के महीने में बाबा गोरखनाथ के जलाभिषेक से मन की सभी कामनाएं पूरी होती है. इस मंदिर की प्रसिद्धि पूरे कोसी क्षेत्र में है. गोरखपुर पंचायत स्थित बाबा का यह धाम यहां के लाखों शिव भक्तों के आस्था का केन्द्र बिन्दु है. कई एकड़ में फैला बाबा गोरखनाथ का दरबार सावन के महीने में श्रद्धालुओं के लिए कम पड़ जाता है. यहां तक कि मंदिर परिसर में तील रखने की जगह पुरी नहीं हो पाती है. सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का हुजूम लग जाता है. बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी सैकड़ों कांवरिया बाबा गोरखनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते है. ऐसे में सावन महीने के पावन पर्व को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गई है. मंदिर कमेटी के सदस्य पूर्व मुखिया अक्षय कुमार सिंह, गोरखपुर पूर्व मुखिया रामचंद्र शर्मा, कंचन यादव, सननी एवं पिंटू यादव ने बताया की मंदिर परिसर में स्थित तालाब की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल के लिए चापाकल एवं अन्य कई जरूरत के चीजों की व्यवस्था एवं तैयारियों के साथ साथ इस बार कांवरियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. सुरक्षा का भी यहां पुख्ता इंतजाम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है