नाव हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को मिला चार लाख का चेक
नाव हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को मिला चार लाख का चेक
प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुद्धनगर गांव के नाव दुर्घटना में मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया गया. मेघु टोला से सकरी गली जाने के क्रम में गंगा नदी के बीच मझधार में नाव पलट गयी थी. बुद्धनगर गांव निवासी सुधीर मंडल 53 वर्ष की मौत हो गयी थी. उनके पुत्र विभीषण मंडल को विधायक निशा सिंह, मुखिया रोशन कुमार राम की उपस्थिति में प्राणपुर अंचल पदाधिकारी इस्लाम अंसारी ने परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में चार लाख रुपए का चेक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है