profilePicture

सरस्वती पूजा में सरकारी गाइडलाइन का हर हाल में हो पालन, थानाध्यक्ष

सरस्वती पूजा में सरकारी गाइडलाइन का हर हाल में हो पालन, थानाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:42 PM
an image

सरस्वती पूजा व शबे बरात को लेकर बारसोई थाना में हुई बैठक बारसोई सरस्वती पूजा व शबे बरात को लेकर शुक्रवार को बारसोई थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, पुलिस अवर निरीक्षक जेबा नियाज उपस्थित रहे. दोनों पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग के विचार लिये गए तथा उनसे सहयोग की अपील की गयी. इसके साथ ही सरकारी गाइडलाइन के पालन करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने डीजे बजाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया तथा कहा कि अश्लील गाना बजाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया. पूजा क्लब के द्वारा विसर्जन का रूट चार्ट देने की बात कही गयी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं. पूजा पंडालों एवं चौक चौराहा पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. सबों को अफवाह से बचने की सलाह दी गयी. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, जदयू के मनोज साह, रोशन अग्रवाल, सुदीप साहा, भाजपा नेता पिंटू यादव, विजय साह, राजद के दिलीप राय, महिला नेत्री सीमा उमेश यादव, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, पप्पु मुखिया, भाकपा माले के सोनू यादव, शिवकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version