13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को सुविधा देने में पूरी तरह से विफल है सरकार : मुकेश सहनी

पूर्णिया जाने के क्रम में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कुरसेला. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का पूर्णिया जाने के क्रम में ढावा सुतारा में रविवार को ठहराव पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उनके साथ दल के राष्ट्रीय महासचिव वीके सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे. सुतारा मेंहीं मिशन स्कूल के निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने निर्देशिका पुनम प्रभात की उपस्थिति में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी व दल के राष्ट्रीय महासचिव बीके सिंह का बुके अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए बाढ़ आपदा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीमांचल कोसी में बाढ़ आया हुआ है. जहां तक नजर जा रही है समुद्र जैसा दिख रहा है. सरकार प्रशासन को इस आपदा के घड़ी में बाढ़ पीड़ितों के रक्षा सुरक्षा में मजबूती से खड़ा रहना चाहिए. जानकारी मिली है मुख्यमंत्री यहां के कार्यक्रम को रद्द कर दिल्ली चले गये है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री को यहां रहना चाहिए. हमें कुछ जगह दौरा करने पर जानकारी मिली कि प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ित के लिए अब तक कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ जगह सीओ, एसडीओ से व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा है. वीआईपी सुप्रीमो पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार को आपदा के इस घड़ी में सही से काम करना चाहिए. पटना में जानकारी मिलती है कि बाढ़ पीड़ितों को प्लास्टिक, राशन, भोजन दिया जा रहा है. जमीनी स्तर पर यह देखने को नहीं मिल रहा है. सारी बातें कागज पर है. इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. मौके पर पंस सदस्य प्रदीप महलदार, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री अनिल महलदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें