उमंग 2025 राज्य स्तरीय खेलकूद में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार की पहली जीत
उमंग 2025 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार ने वॉलीबॉल फेकल्टी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनजीपी 13 को 2-0 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की.
वालीबॉल में फैकल्टी कटिहार ने कप पर जमाया कब्जा
कटिहार. उमंग 2025 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार ने वॉलीबॉल फेकल्टी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनजीपी 13 को 2-0 से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की. फाइनल में कटिहार की टीम ने पहले सेट में 25-22 और दूसरे सेट में 25-16 से जीत हासिल की. सेमीफाइनल में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सुपौल को 2-1 से हराया. पहले सेट में कटिहार की टीम को 24-26 से हार का सामना करना पड़ा. शानदार शानदार वापसी करते हुए दूसरे सेट में 25-22 और तीसरे सेट में 25-12 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार ने औरंगाबाद को 2-0 से हराया. पहले सेट में 25-18 और दूसरे सेट में 25-13 से कटिहार की टीम ने मैच को अपनी झोली में डाला. जीपी कटिहार के वॉलीबॉल टीम के कप्तान पंकज कुमार मंडल (विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) ने फाइनल जीत के बाद कहा कि यह खिलाड़ियों की मेहनत और उत्साह का परिणाम है. यह जीत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के लिए गर्व का पल है. वॉलीबॉल टीम के अन्य खिलाड़ियों में नरेंद्र कुमार, अभिषेक मंकर, कुंदन कुमार, मनोज कुमार, किशलय कुमार गौरव, राहुल कुमार, हिमांशु कुमार, सरोज कुमार और गजानंद राजक भी शामिल रहें. प्राचार्य ई रवि कुमार ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की सराहना की. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है. बल्कि पूरे कटिहार जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है