उमंग प्रतियोगिता-2025 : जीपी कॉलेज कटिहार बना ओवर ऑल चैंपियन

प्रतियोगिता में चार जिलों के पॉलिटेक्निक कॉलेज के 468 प्रतिभागियों ने दिखाया दम

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:02 PM

कटिहार. भेरिया रहिका अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा. तीन दिवसीय उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार के नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण माहौल में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न करा लिया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के मीडिया प्रभारी हैप्पी कुमार व खेल पदाधिकारी प्रो हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कबड्डी गर्ल्स व ब्यॉज में कटिहार की टीम ने बाजी मारी है. क्रिकेट में कटिहार की टीम विजेता बनकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रहा. कुल 13 अलग-अलग विधा में कटिहार पाॅलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ फैकेल्टी का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. इसके बदौलत फैकेल्टी वालीबॉल प्रतियोगिता में अररिया को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. हालांकि फैकेल्टियों के बीच खेली गयी क्रिकेट टूर्नामेंट में किशनगंज की टीम विजेता व कटिहार उपविजेता रहने में सफल रहा. आयोजित प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों व टीम को पुरस्कार वितरण कार्य देर रात तक चलता रहा. खेल प्रभारी प्रो हिमांशु कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय खेल उत्सव के दौरान प्रमंडल स्तर के चार कॉलेजों के 460 खिलाड़ियों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया. पूर्णिया प्रमंडल के सभी चार राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार के छात्र एवं शिक्षकों ने भाग लिया. खेल प्रभारी प्रो हिमांशु ने बताया कि बताया कि उमंग 2025 में विभिन्न खेलों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, चेस, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, शॉटपुट, जैवलिन (भाला फेंक), डिस्कस थ्रो, टेबल टेनिस, ऊंची कूद, लंबी कूद, चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़, क्विज़, पोस्टर मैकिंग, स्टोरी राइटिंग, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण शामिल किया गया था. यह महोत्सव प्रतिभा, खेल भावना और सांस्कृतिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है.

डीएम, एसपी ने किया था उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में संपन्न तीन दिवसीय उमंग 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव कुमार शर्मा, कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने 11 जनवरी को किया था. जिसके बाद से लगातार तीन दिनों तक 13 जनवरी की देर रात पुरस्कार वितरण के साथ सौहार्द माहौल में संपन्न हो गया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने प्रमंडल स्तर पर उमंग 2025 खेलकूद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारियों व दूसरे जिलों से आये शिक्षक, छात्र-छात्राओं की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version