राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीपी कटिहार के खिलाड़ियों का चला जादू

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीपी कटिहार के खिलाड़ियों का चला जादू

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:36 PM

– पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में किशन ने लहराया परचम – डम्ब कैरेट प्रतियोगिता में कटिहार के आनंद व अश्वनी रहे विजेता कटिहार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं साहित्य महोत्सव उमंग 2025 में कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र- छात्राओं का मैदान में जमकर जादू चला. दो दिवसीय आयोजित उमंग प्रतियोगिता के दौरान कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर कई विधाओं में स्वर्ण बटोरे. सात फरवरी को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता और साहित्य महोत्सव उमंग 2025 प्रतियोगिता के दौरान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गर्वनमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के किशन कुमार ने पहला स्थान पाया. जबकि पॉलिटेक्निक भागलपुर के प्रिंसक कुमार को दूसरा स्थान मिला. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीआरओ हैप्पी कुमार व खेल पदाधिकारी ई हिमांशु कुमार ने बताया कि डम्ब कैरेड प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कटिहार के आनंद कुमार और अश्विनी कुमार विजेता रहे. दूसरे स्थान पर मोतिहारी की स्वधा कुमारी और पल्लवी प्रिया रहीं. कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन को काफी सराहा. उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल में भी और मेहनत करने की अपील की. उन्होंने बताया कि डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कटिहार की आकृति चंद्रा ने पटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है. टीम का हिस्सा बन गये स्पोर्ट्स इनचार्ज ई. हिमांशु कुमार, अमित कुमार, जियाउर रहमान, मृदुला कुमारी प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version