शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
जिले के छह केंद्रों पर शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा हुई.
कटिहार. जिले के छह केंद्रों पर शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा हुई. छह केंद्रों में डीएस कॉलेज, केबी झा काॅलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, सीताराम चमरिया कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज तोहिदनगर व कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जफरबाग सिरसा में चार अंगीभूत व छह सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी. पहली बार एएनएम काॅलेज निस्ता को यूजी का सम्बद्धन मिलने के बाद एमजेएम महिला कॉलेज में केन्द्र बनाया गया. प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे एवं द्वितीय पाली डेढ़ बजे से सायं साढ़े चार बजे तक परीक्षा हुई. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा हुई. जहां 652 परीक्षार्थियों में 634 उपस्थित एवं 18 अनुपस्थित रहें. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली गयी. 652 परीक्षार्थियाें में 640 उपिस्थित और 12 अनुपस्थित रहें. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन ही प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय के उड़न दस्ता की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था. उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह आने वाली परीक्षाओं में परीक्षा अधिनियम के अनुसार अपना व्यवहार सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है