विनोदपुर में ग्राम सभा का हुआ आयोजन, जीपीडीपी योजना पर हुई चर्चा
विनोदपुर में ग्राम सभा का हुआ आयोजन, जीपीडीपी योजना पर हुई चर्चा
कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत वर्ष 2025-26 में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं पर विस्तार रुप से चर्चा की गयी. अध्यक्षता मुखिया फरजाना ने की. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों और पंचायत कर्मी मौजूद थे. वार्ड सदस्य मदन मंडल, निरंजन मंडल, कृष्ण कुमार मंडल, तोहरूल, दुलाल, जियाउल हक, मासूम, उमाशंकर साह, नासीर, मनीरुद्दीन, कमरूल होदा, अब्दुल सत्तार, राजेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद, पंचायत सचिव धनंजय कुमार, आवास सहायक गिरीमल साह और माला कुमारी भी उपस्थित थे. मुखिया फरजाना ने सभी उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा. जीपीडीपी के तहत सभी योजनाओं को पारदर्शिता और निष्पक्षता से धरातल पर उतर जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है