बिरसा मुंडा की जयंती पर रतनपुरा गांव में ग्राम सभा आयोजित
प्रखंड की डंडखोरा पंचायत अंतर्गत रतनपुरा गांव में शुक्रवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम सभा आयोजित की गयी.
डंडखोरा. प्रखंड की डंडखोरा पंचायत अंतर्गत रतनपुरा गांव में शुक्रवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ग्राम सभा आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया पार्वती हेंब्रम, प्रभारी सरपंच कमल विश्वास, पंचायत सचिव अमरदीप कुमार, रोजगार सेवक राजेश कुमार, आवास सहायक पुरुषोत्तम कुमार, कार्यपालक सहायक नारायण कुशवाहा ने बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. स्थानीय मुखिया पार्वती हेंब्रम ने बताया कि आदिवासियों के महान नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर वर्ष 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष घोषित किया जाना है. जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रखंड एवं पंचायतों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक मिट्ठू आलम, वार्ड सदस्य मिनोनी पाइल, फाऊंडेशन के सदस्य वर्षा कुमारी, देवान सोरेन, मुखिया प्रतिनिधि राजन सोरेन, मंडल मरांडी, बीरबल सोरेन, सोनू चौधरी, सोनेलाल सोरेन, दगी हसदा, शेखर मडैया, रूपलाल मुर्मू सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है