कार्तिक पूर्णिमा पर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
प्रखंड की बलुआ पंचायत के छोटकी रटनी गांव कार्तिक बाबा स्थान में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
हसनगंज. प्रखंड की बलुआ पंचायत के छोटकी रटनी गांव कार्तिक बाबा स्थान में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 251 कुमारी कन्याएं सहित सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया. पूजा कमेटी के सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कार्तिक बाबा स्थान में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है. बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समितियों व समस्त ग्रामीण वासियों की अगुवाई में भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर गांव की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. मौके पर यह कलश शोभायात्रा छोटकी रटनी कार्तिक बाबा स्थान से निकलकर भतोरिया, बोरनी के रास्ते सोरिया, बलुआ होते हुए पुनः छोटकी रटनी में जल भरकर कार्तिक बाबा स्थान पहुंच समाप्त हुई. बताया ऐसे आयोजन से गांव में सुख समृद्धि सहित एकता व भाईचारा बनी रहती है. कलश शोभायात्रा दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना रहा. मौके पर समस्त ग्रामीणवासियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. जो पूरे प्रखंड का आकर्षण का केंद्र है. कार्तिक बाबा स्थान से मांगी गई हर मुराद भक्तों की पूरी होती है. इस अवसर पर समस्त ग्रामीण वासी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है