दो किलो 500 ग्राम गांजा जीआरपी ने किया बरामद

कमला रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन में चलाया गया छापेमारी व चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:11 PM

कटिहार. कटिहार जीआरपी एवं एंटी लिकर दस्ता की टीम ने सोमवार को कमला रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी व चेकिंग अभियान चला कर लावारिस स्थिति में रखें दो बैग में कल दो किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीनखान एवं एंटी लिकर दस्ता के प्रभारी कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में जीआरपी ने रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान इंजन से सटे साधारण कोच में लावारिस स्थिति में दो पिठ्ठू बैग बरामद किया. जब बैग की तलाशी ली गयी तो उक्त बैग से अलग-अलग पैकेट में तैयार कल दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत तकरीबन 25 हजार रुपये होगी. इस संदर्भ में रेल थाना में कांड दर्ज कर जीआरपी अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

रानी कमलापति एक्सप्रेस से 47 लीटर विदेशी शराब जीआरपी ने की बरामद

कटिहार. रेल एसपी के निर्देश पर कटिहार जीआरपी मादक पदार्थ की तस्करों पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. सोमवार को रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खान एवं अंचल निरीक्षक मध निषेध कटिहार प्रभारी रेल कृष्ण यादव के नेतृत्व में ट्रेन नंबर 01666 रानी कमलापति एक्सप्रेस के कटिहार पहुंचते ही, रेल थाना पुलिस एवं मध् निषेध टीम ने छापेमारी व चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन के साधारण कोच के शौचालय से पांच अलग-अलग किट्टू बैग में 47 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इस संदर्भ में रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खान ने बताया अंचल निरीक्षक मध् निषेध के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज कर लावारिस स्थिति में बरामद शराब को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version