– पटना, रांची, बंगाल के हजुरी राज्ञी जत्था ने गुरु शब्द का समां बांधा बरारी प्रखंड के श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा उचला में खालसा पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 358वां महान पावन प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय आयोजन में सोमवार को गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ समाप्ति पर भव्य पंडाल में दीवान सजाया गया. गुरुग्रंथ साहिब के सजे दिवान में तख्त हरिमंदर जी पटना साहिब के हजुरी राजी जत्था भाई ज्ञान सिंह ने चिड़ियों से मैं बाज लड़ाऊं सवा लाख ते एक लड़ाऊं तबै गोविंद सिंह नाम कहाऊं शब्द गाया कर संगतो को निहाल किया. झारखंड रांची के हजुरी राजी जत्था भाई भरपूर सिंह जी ने तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर विखै भव लयो गुरुवाणी का मधुर गायन कर सिख श्रद्धालुओं को आत्म विभोर करते रहे. पश्चिम बंगाल के हजुरी राजी जत्था भाई रविन्दर सिंह जी ने शब्द गायन कर संगतों को श्रवण कराया. एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य कथावाचक भाई चरणजीत सिंह ने संगतों को गुरू रूप मर्यादा, सिक्खी रहत मर्यादा के साथ गुरू की महिमा पर उनकी जीवनी का वृतांत कथा के माध्यम से सर्व साध संगतों को निहाल कराया. तीन दिवसीय प्रकाश पर्व का सफल संचालन अवकाश प्राप्त आईएएस सह प्रधान परमजीत कौर ने जिला सत्र न्यायाधीश आरआर रमण, एसीजेएम पटना तनवीर कौर को गुरु मर्यादा अनुसार शिरोपा देकर सम्मानित किया. हेड ग्रंथी भाई तजेन्द्र सिंह ने मानव कल्याण अरदास कर कढ़ाह प्रसाद के साथ गुरू का लंगर अटूट बरताया गया. तीन दिवसीय प्रकाश पर्व में प्रधान परमजीत कौर, सिमरनजीत सिंह, सरपंच सरदार अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, मान सिंह, हर्षप्रीत सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं संगतों ने अपना भरपूर योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है