गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह व सचिव दारा सिंह घोषित किये गये निर्वाचित
गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह व सचिव दारा सिंह घोषित किये गये निर्वाचित
– दंडाधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ चुनाव प्रतिनिधि, बरारी. तख्त हरिमंदिर पटना साहिब के वरिय मीत प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा, माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रष्ट गुरुद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि श्रीगुरुनानक एतिहासिक गुरुद्वारा महेशवा बिशनपुर में प्रबंधक समिति के प्रधान एवं सचिव पद पर चुनाव कराया गया. जिला से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी ललित कुमार एवं रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार, नवजीत सिंह की निगरानी में शांतिपूर्ण मतदान शुरू कराया गया. मतदान के दौरान पूरी चौकसी बरती गई थी. उपरांत मतगणना की गयी. मतगणना पूर्ण होने पर दण्डाधिकारी एवं चुनाव अधिकारी के उपस्थिति में परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि कुल 224 मत डाला गया. जिसमें प्रधान पद से सरदार अमरजीत सिंह को 124 एवं कमलजीत सिंह को 93 मत मिले. जबकि 7 मत रद्द किये गये. सरदार अमरजीत सिंह को 21 मतो के अंतर से विजय घोषित किया जाता है. सचिव पद के लिए सरदार दारा सिंह को 106 मत प्राप्त हुए. जबकि प्रतिपाल सिंह को 94 मत से संतोष करना पड़ा. 24 मत रद्द किये गये. दारा सिंह 12 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गये. गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का चुनाव सम्पन्न कर श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष दोनों विजयी प्रधान व सचिव ने गुरु का आशीष शीष नवाकर लिया. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पर दण्डाधिकारि ललित कुमार, थानाध्यक्ष सोनू कुमार, तख्त पटना साहिब के मीत प्रधान लखविंदर सिंह, भण्डारतल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह नवजीत सिंह सहित चुनाव अधिकारी को गुरु मर्यादा अनुसार शिरोपा देकर सम्मान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है