झुनझुना गांव में आग लगने से आधा दर्जन घर जले
लाखों की संपत्ति जलकर राख
बरारी. प्रखंड के बरारी थाना के सेमापुर ओपी क्षेत्र के वैशागोविंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक झुनझुना गांव में गुरुवार की सुबह लगी आग ने देखते हीं देखते भयावह रूप लिया. ग्रामीणों की सजगता व सेमापुर पुलिस दमकल के सहयोग से बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की खबर मिलते हीं ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद यादव दल बल पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से गांव को जलने से बचाया. गांव के वृद्ध नौसाद 60 वर्ष लोगों को बचाने में खुद आग के लपटों में घिरे. जिससे उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. आग लगने से छह घर जलकर राख हो गये. आग लगने से जमीन का कागज व दो लाख रुपये भी जल गया. अगलगी में पांच बकरी भी जल गयी. अग्निकांड में अग्निपीड़ित इम्तियाज, महबूब, तस्लीम, जियाउल, अब्दुल रसीद, नौशाद सभी का घर एवं सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना सेमापुर ओपी प्रभारी को दी. ओपीध्यक्ष हरि प्रसाद ने दमकल भेजा. पंचायत के मुखिया मतीन, पूर्व मुखिया सह जन सुराज नेता मोतीउर रहमान, राजद नेता आलमगीर ने जिला प्रशासन से आपदा पीड़ित को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि अग्नि पीड़ित को पॉलीथिन सीट दिया गया है. अनुग्रह अनुदान राशि आरटीजीएस के माध्यम से दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है