11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में भागा था हार्डवेयर व्यवसायी, नौवें दिन तारापीठ से बरामद

मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर ट्रेस पुलिस ने किया बरामद

कुरसेला. नया चौक कुरसेला से लापता हार्डवेयर व्यवसायी अमन जायसवाल को पुलिस ने तारापीठ से बरामद कर लिया है. पुलिस ने व्यवसायी की नौवें दिन बरामदगी की. व्यवसायी युवक के मिल जाने से परिजनों में खुशी है. पुलिस ने मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर ट्रेस कर व्यवसायी युवक को तारापीठ से बरामद किया है. छह सितंबर की सुबह हार्डवेयर व्यवसायी सुबह 8.30 बजे के करीब कुरसेला चौक स्थित दुकान खोल कर समीप के गोदाम पर समान उतार कर लौटने के क्रम में लापता हो गया था. परिजन द्वारा व्यवसायी युवक के लापता होने को लेकर मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर अपहरण के आशंका को लेकर मामला दर्ज किया था. व्यवसायी युवक के बरामदगी के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तलाश प्रारम्भ कर दिया था. व्यवसायी के बरामद होने से उठने वाले तमाम आशंकाओं का पटाक्षेप हो गया. घरेलू बात से नाराज था व्यवसायी हार्डवेयर व्यवसायी के लापता होने के पीछे घरेलू बातों से नाराजगी की जानकारी सामने आया है. जानकारी अनुसार व्यवसायी युवक को पत्नी से किसी बात को लेकर नाराजगी हो गयी थी. गुस्से में आकर सबक सिखाने के लिए वह दुकान के बाहर से अचानक लापता हो गया था. कुरसेला से लापता होकर उसने मन के शांति के लिए उत्तर प्रदेश के तीर्थ स्थलों आदि जगहों का भ्रमण किया. आखिरकार वह तारापीठ से बरामद हो सका. लापता होने की दूसरी घटना कुरसेला में व्यवसायी लापता होने की यह दूसरी घटना है. हार्डवेयर व्यवसायी अमन जायसवाल के पूर्व किराना व्यवसायी राजू चौरसिया अचानक दुकान से लापता हो गया था. व्यवसायी के अचानक लापता होने के पीछे अलग-अलग कारण सामने आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें