22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हसनगंज में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत लगा विकास शिविर

हसनगंज में डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान तहत लगा विकास शिविर

हसनगंज बलुआ पंचायत की बगडोभी बैरगाछी, ढेरुआ पंचायत की बेतौना व कालसर पंचायत अंतर्गत अधौरा कालसर गांव में शनिवार को डाॅ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर लगा. शुभारंभ बीडीओ रीना कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रूपेश कुमार, बीपीआरओ स्नेह नंदिनी, बीसीओ अमरेंद्र गुप्ता, कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह आदि ने किया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रुपेश कुमार व मुखिया कंदलाल मुर्मू ने बताया कि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का शुभारंभ लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है. 19 अप्रैल से शिविर का आयोजन किया गया है. जिसका थीम ””सरकार आपके द्वार, हर टोला- हर परिवार- हर सेवा कार्यक्रम तहत सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों मोहल्लों में विशेष अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है.अभियान में छूट गए हों उन्हें भी ऑनस्पॉट लाभ दिलाना है. प्रस्तावित टोला में विशेष विकास शिविर के पूर्व ही योजनाओं के आच्छादन के लिए संबंधित विभागों से ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने और निष्पादन करने के लिए लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया. राज्य सरकार के संचालित 22 विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय में नामांकन, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब पंचायत सरकार भवन में ही सुविधा उपलब्ध है. इसके लिए लोगों को प्रखंड या अनुमंडल कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए. साथ ही ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया. कई लाभार्थियों को कई विभाग का लाभ ऑन द स्पॉट निष्पादन कर वितरण किया. कृषि कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह, पंचायत सचिव आशुतोष कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक, विद्युत विभाग के मानव बल जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभाग के लगे स्टाल पर अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel