रुपया नहीं लौटाना पड़े इसलिए दोस्त ने रची दोस्त की हत्या की साजिश, एक गिरफ्तार

रुपया नहीं लौटाना पड़े इसलिए दोस्त ने रची दोस्त की हत्या की साजिश, एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:44 PM

– दोस्त से ब्याज पर कर्ज लेकर दिया सुपारी किलर को – सभी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर की जा रही छापेमारी कटिहार प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामन्द्रपुर में दोस्त ने अपने ही दोस्त से ब्याज पर लिया रुपया बेईमानी करने की नीयत से उसकी हत्या की साजिश रच डाली. पुनः दूसरे के नाम से ब्याज पर दो लाख रुपए लेकर शूटर को देकर उसकी हत्या की प्लानिंग कर डाली. घर जाने के क्रम में खाद्य व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या का असफल प्रयास किया. घायल ने किसी प्रकार एक घर में घुसकर जान बचाई थी. उक्त मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की तफ्तीश कर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आठ फरवरी की रात्रि करीब 10 बजे रामचंद्र पुर में एक खाद-बीज दुकानदार उत्तम कुमार मंडल पिता-यमनी मंडल को अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या का असफल प्रयास किया था. घटना बाबत थाना कांड दर्ज कर लिया था. उक्त घटना के उद्धभेदन तथा घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उत्तम मंडल से एनुल व एनामुल ने ब्याज पर ले रखा था 7.25 लाख रुपया गठित टीम ने घटना की तफ्तीश में जुटी. इस दौरान प्राणपुर पुलिस को यह जानकारी मिली कि कांड में जख्मी उत्तम मंडल केवाला चौक पर खाद-बीज का दुकान चलाता है. ब्याज पर लोगों को रुपया भी देता था. घटना के संबंध में यह जानकारी मिली कि उत्तम मंडल से उसका दोस्त ऐनुल हक पिता-सोहराय अली ने 5.25 लाख एवं ऐनामुल हक पिता-स्व सज्जाद अली ने दो लाख रुपया ब्याज पर लिया है. दो लाख रुपया सुपारी देकर रची उत्तम की हत्या की साजिश उत्तम से कर्ज लिये रुपये बेईमानी करने की नीयत से एनुल व एनामुल ने उसकी हत्या की साजिश रची. 5.25 लाख रुपया पहले से कर्ज था. दोबारा दो लाख रुपया कर्ज लिया. ब्याज पर लिए गए 02 लाख में उत्तम मंडल को मारने के लिए मनिहारी से शूटर हायर किया. घटना के दिन ऐनुल हक एवं ऐनामुल हक ने उत्तम को उसके घर से घटनास्थल पर बुलाकर भूजा खिलाया. घर जाने के क्रम में शूटरों ने उतम मंडल को गोली मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया. एक गोली उसके हाथ की उंगली से लग कर निकल गयी तथा दूसरी गोली उसके गले में जा लगी. किसी तरह उत्तम पास के एक घर में छुपकर अपनी जान बचायी. एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल शूटरों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के साजिशकर्ता ऐनुल हक को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त दो बाइक एवं दो मोबाईल जब्त किया हैं. कांड के जख्मी से ही पैसा बयाज पर लेकर शूटरो को दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version