कड़ी सुरक्षा के बीच 23 केंद्रों पर आज होगी प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शनिवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्र पर होगी.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:32 PM

कटिहार. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शनिवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्र पर होगी. यह परीक्षा एकल पाली यानी मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक होगी. स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया गया. सभी निर्धारित परीक्षा केद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई स्तरों पर व्यवस्था की गयी है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये है. साथ ही उडन दस्ता टीम भी समय-समय पर परीक्षा का जायजा लेते रहेंगे. इसके अलावा अधिकारी भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे. बीपीएससी की ओर से परीक्षा संचालन को लेकर जारी दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी निर्देश दिये गये है. परीक्षा केंद्रों पर न केवल सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था की गयी है. बल्कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गया. अभ्यर्थियों को हर हाल में दो घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. निर्धारित समय के बाद किसी भी सूरत में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

आज इन स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

शहरी क्षेत्र में शनिवार की 23 परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा ली जायेगी. जिसमें कुल 8496 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के प्लस गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डेहरिया, आदर्श उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज तौहीद नगर, बैगना रोड, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया, माहेश्वरी एकेडमी, एमजेएम महिला कॉलेज, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय कदवा रामपाड़ा, मध्य विद्यालय मिर्चाईबाड़ी, मैरी इमैकुलेट स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीपतरा सिंघिया मनसाही, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसनगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, एएएम चिल्ड्रेन एकेडमी फसिया टोला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षार्थियों को ई- प्रवेश पत्र लाना होगा अनिवार्य

संयुक्त आदेश के अनुसार इस परीक्षा में सभी उम्मीदवार का आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड ई-प्रवेश पत्र परीक्षा में बैठने के लिए मान्य होगा. परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा निर्गत ई-प्रवेश पत्र एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ ब्लू या ब्लेक बॉल प्वाईंट पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री ले जाना वर्जित रहेगा. अभ्यर्थियों को एक अतिरिक्त ई-प्रवेश पत्र लेकर उपस्थित होना है. जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए दिया जाना है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उम्मीदवार को सचेत किया गया है कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा. साथ ही परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा.

सघन जांच के बाद मिलेगी प्रवेश की अनुमति

जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व यथा पूर्वाह्न।10:00 बजे से उम्मीदवारों की सघन जांच के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर या बार कोड की स्कैनिंग करते हुए फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान के बाद परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. अभ्यर्थी के पहचान में किसी प्रकार का संशय होने पर अविलंब केन्द्राधीक्षक के प्राधिकृत व्यक्ति के संज्ञान में लाया जायेगा. जिसे केन्द्राधीक्षक आयोग से संपर्क कर पहचान सुनिश्चित करने के पश्चात ही परीक्षा में सम्मिलित करेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात पूर्वाहन 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों का जांच कर आश्वस्त हो।लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनया गया है. जिसमें दूरभाष संख्या क्रमश: 06452 239025, 242400 एवं 239026 स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार की जिम्मेदारी आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी किसलय शर्मा को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version