उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांता मुरादपुर के प्रधानाध्यापक निलंबित
आचरण संहिता का निर्वहन नहीं करने एवं वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में हुई कार्रवाई
कटिहार. जिले के कदवा प्रखंड के एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रूबी कुमारी ने इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है. डीपीओ स्थापना की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना, कटिहार के पत्रांक 1219 दिनांक 05-11-2024 द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में निर्मल कुमार मंडल प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कान्ता मुरादपुर प्रखंड कदवा को कार्य के प्रति निष्ठा नहीं रखने, निर्धारित आचरण संहिता का निर्वहन नहीं करने एवं वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 की कंडिका- 09 (1) के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी की सहमति से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया गया है. निलंबन अवधि में श्री मंडल का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बारसोई निर्धारित किया गया है. निर्धारित मुख्यालय स्थल पर योगदान करने के फलस्वरूप बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 की कंडिका-10 में दिये गये प्रावधान के तहत निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए संचालन पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, कटिहार एवं उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कदवा को अधिकृत किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है