भाजपा महिला मोर्चा ने सुशील मोदी की जयंती पर लगाया स्वास्थ्य शिविर
सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
कटिहार. भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना झा के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रंजना झा की देखरेख में 100 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. उन्हें जरूरी परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवा भी दी गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला के अध्यक्ष मनोज राय, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं मेयर उषा अग्रवाल सम्मिलित हुए. इनके अलावा महिला मोर्चा की प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, चांदनी देवी, श्वेता राय, भारती देवी, गीता देवी, आरती चौधरी, रीना तिवारी, रुचि कुमारी, अर्चना देवी, नीतू पासवान, बुला सिंह, ज्योति शाह, आशा देवी, जया कुमारी, भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, सुमन कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है