गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच
गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच
कदवा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. गुरुवार को 50 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह दी गई. एचआईवी जांच, हिमोग्लोबिन, शुगर, प्रेशर आदि का जांच की गई. जांच कर उससे संबंधित दवाइयां भी दी. सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन की तथा फॉलिक एसिड की भी दवाइयां दी गयी. जिससे जच्चा बच्चा को कोई भी परेशानी ना हो. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंकज कुमार, ड्यूटी डॉ विजय कुमार सिंह, बरखा कुमारी, नीलम कुमारी, रूबी कुमारी, पुनिता झा, विकास कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है