कैंप में सुरक्षा बलों की हुई स्वास्थ्य जांच
सुरक्षा बलों को स्वस्थ्य रहने के लिए दिये गये टिप्स
प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय हसनगंज के प्रांगण में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्य को लेकर पहुंचे सुरक्षा जवान के ठहराव स्थल में स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में हेल्थ जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ आरसी ठाकुर ने बताया कि चुनाव कार्य को लेकर बाहर से आए सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य जांच के लिए ठहराव स्थल पर स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर 200 सुरक्षा जवानों का हेल्थ जांच करते हुए संबंधित रोगों का मुफ्त दवाई दिया गया. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए गये. भीषण गर्मी का मौसम को देखते हुए धूप से बचने व शरीर को किस प्रकार फिट रखेंगे. इसको लेकर सुरक्षा जवानों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार, गौरव कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा जवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है