24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

अस्पतालों में प्रयाप्त मात्रा में जरूरी दवा उपलब्ध कराने का निर्देश

कटिहार. मौसम विभाग हिट वेव को लेकर चेतावनी के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में पूरे जिले में स्वास्थ विभाग की ओर से हीट वेव को लेकर अलर्ट मोड पर है. इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल तक एडवाइजरी जारी कर दी गयी है. इसको लेकर सभी जगह खास करके ओआरएस, संबंधित सभी मेडिसिन पर्याप्त मात्रा में निर्गत कराया गया है. इसके साथ ही सभी अस्पतालों में लू आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है. पूरे जिले में अस्पतालों में लू आइसोलेशन वार्ड की तैयारी की गयी है. इन दिनों मौसम के तेवर को देखते हुए लू की आशंका काफी प्रबल मानी जा रही है. सिविल सर्जन ने बताया कि हालांकि हाल में अभी लू लगने के एक भी मरीज सामने नहीं आये हैं जो अस्पताल में आकर अपना इलाज करायें हो. लेकिन मौसम के तेवर को देखते हुए लू लगने की आशंका प्रबल है. जिसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. सदर अस्पताल में इमरजेंसी के सामने लू वार्ड तैयार किया गया है. जो सिर्फ लू आइसोलेशन वार्ड के रूप में है. गर्म मौसम में लू लगने के संकेत के आसार है. आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित से लैस है. यानी कि पूरे वार्ड में ऐसी लगाये गये हैं. ताकि पूरे वार्ड को ठंडा रखे और मरीजों को ठंडक महसूस हो. इतना ही नहीं लू से बचाव को लेकर सारी मेडिसिन, गुलकोज, ओआरएस भारी मात्रा में स्टॉक कर लिए हैं. हर तैयारी पूरी कर ली गयी है. यदि लू लगने से प्रभावित मरीज आते हैं तो उनका समुचित उपचार किया जायेगा. लू से संबंधित मेडिसिन ओआरएस आदि भारी मात्रा में सभी स्टॉक में है. सिविल सर्जन ने बताया कि इसके अलावा हीट वेव के उपचार के लिए सलाइन सहित सभी प्रकार की दवाइयां सहित सरकारी अस्पताल में उपलब्ध करा दी गयी है. सभी चिकित्सा पदाधिकारी को हीटवेव को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र जारी कर के मरीज का आवश्यक जांच सुनिश्चित करते हुए डिटेक्ट वार्ड में चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि हीटवेव के मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें