कटिहार. एफआरएस विरूद्ध हड़ताल व एफआरएस रजिस्ट्रेशन नहीं कराये जाने वाले एनएचएम कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने को लेकर सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्रनाथ सिंह ने सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल बारसाई व मनिहारी के उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं पीएचसी, सीएचसी के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पत्र भेजा है. भेजे गये पत्र में बताया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के आदेश के प्रासंगिक पत्र माध्यम से सभी को आदेश दिया गया था कि जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्रखंडों के कार्यालयों स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी एनएचम पदाधिकारियों, कर्मचारियों को एफआरएस में रजिस्ट्रेशन एवं उपस्थिति दर्ज कराया जाना अनिवार्य है. लेकिन सूचना के अनुसार कुछ एनएचएम कर्मियों द्वारा फेस के माध्यम से उपस्थिति के विरुद्ध हड़ताल पर जाना एवं एफआरएस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कटिहार जिला में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को हड़ताल व कार्य में अनुपस्थित नहीं रहने की हिदायत दी गयी है. सभी को निर्देश दिया है कि वैसे स्वास्थ्य कर्मी व पदाधिकारी जिनके द्वारा एफआरएस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है तथा हड़ताल, अपने कार्य में अनुपस्थित हैं. उनका नाम, पदनाम एवं पदस्थापित की सूची तैयार कर चौबीस घंटे के अंदर उपलब्ध कराया जाये. ताकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एचआर पॉलिसी के तहत निहित शर्तों के आलोक में विधि सम्मत अगेत्तर कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है