प्रतिनिधि, कटिहार देश में एचएमपीभी वायरस से ग्रसित मरीज के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गयी है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन को एचएमपीभी वायरस को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किया है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने अवगत करते हुए अपने पत्राचार में इस वायरस को लेकर जिला स्तर में पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. स्वास्थ्य समिति ने बताया है कि देश में दिसंबर महीना में 714 केस इस वायरस से सस्पेक्ट मिले. जिसमें की जांच के क्रम में 9 लोग एचएमपीभी वायरस से संक्रमित पॉजिटिव पाये गये हैं. स्वास्थ्य समिति ने कहा है कि यह वायरस का लक्षण पूरी तरह से कोविंड-19 की तरह है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छीकने से फैलता है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने एवं संक्रमित वस्तुओं के मुंह आंख अथवा नाक के संपर्क होने से भी फैल सकता है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस वायरस के संदर्भ में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों हेल्थ वर्कर्स को पूरी तरह से इसकी जानकारी दें. इसके लक्षण तथा बचाव को लेकर सभी को प्रशिक्षित भी करें. संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने कई बातों को अमल में लाने के लिए भी कहा है. जिसमें हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना, गंदे हाथों से आंख नाक अथवा मुंह को नहीं छूना, संक्रमित व्यक्ति जो खास रहा हो छींक रहा हो उनसे दूरी बनाना तथा खांसते एवं छिकते वक्त मुंह को रुमाल से ढकने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है