13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीति आयोग इंडिकेटर के दूसरे रैंकिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिला अवार्ड

नीति आयोग इंडिकेटर के दूसरे रैंकिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिला अवार्ड

-विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में विकास को लेकर दिया गया निर्देश, कटिहार जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए सभी स्वास्थ्य योजनाओं में विशेष विकास का आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने जिले में संचालित मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुविधा, गैर संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त अभियान, भव्या कार्यक्रम, परिवार नियोजन सुविधा, स्वास्थ्य विभाग के नीति आयोग इंडिकेटर में विकास, टीकाकरण व्यवस्था, गंभीर नवजात शिशु स्वास्थ्य जांच के लिए एसएनसीयू व्यवस्था और सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों और उपस्वास्थ्य केंद्रों के एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक तैयारी की समीक्षा करते हुए संबंधित रिपोर्ट जिला एवं राज्य स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक में सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, एसीएमओ डॉ जे पी सिंह, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे. एनसीडी मेगा ड्राइव से लोगों को उपलब्ध हो रहे सुविधा की ली गई जानकारी जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में गैर संचारी रोग (एनसीडी) नियंत्रण के लिए संचालित मेगा ड्राइव सुविधाओं की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विभिन्न गैर संचारी रोग से ग्रसित होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए उपलब्ध लोगों के गैर संचारी रोग का विशेष जांच और उपचार सुविधा आवश्यक होना जरूरी है. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर नियंत्रण की भी जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा कहा कि महिलाओं के गर्भावस्था के बाद से प्रसव तक मां और नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच, टीकाकरण और पोषण व्यवस्था का ध्यान रखना जरूरी है. इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को जिले में नियंत्रित रखा जा सकता है. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से प्रसव पूर्व जांच और टीकाकरण सुविधा उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया. दूसरे रैंकिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिला अवार्ड समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को नीति आयोग के स्वास्थ्य इंडिकेटर्स में देश में दूसरे स्थान पर रहने पर सभी अधिकारियों को अवार्ड दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा आगे भी स्वास्थ्य विभाग को नीति आयोग इंडिकेटर में देश में पहले स्थान पर बने रहने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण सुविधा की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी लाभार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकरण सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ साथ सदर अस्पताल और प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए संबंधित केंद्रों को राज्य एवं नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र हासिल करने का निर्देश दिया. इसके अलावा ओपीडी में बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जारी प्रशंसा पत्र डॉ एसपी विंकर को सौंपा गया. साथ ही इसी तरह से हमेशा मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel