मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:57 PM
an image

– सीएस ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश कटिहार मुख्यमंत्री के कटिहार आगमन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुट गया है. सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की एक बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित हुई. जहां सिविल सर्जन ने अधिकारियों से जिले में चल रहे स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को मिलने वाले स्वास्थ्य सेवा को अपडेट रखने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री के कटिहार आगमन में जिन स्थान पर कार्यक्रम को लेकर रूप रेखा की तयारी की गई है. वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी. जिसको लेकर बैठक में सिविल सर्जन ने कई दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version