बिहार में टीबी मुक्त करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया शपथ

बिहार में टीबी मुक्त करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:32 PM
an image

फलका प्रखंड के पोठिया स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को समूचे देश में टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य कर्मियों ने एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया कि वे टीबी के रोगियों का इलाज सही तरीके से करेंगे और साथ ही समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लिया गया यह शपथ स्वास्थ्य विभाग के अभियान का हिस्सा है. जिसका उद्देश्य बिहार राज्य को टीबी मुक्त बनाना है. शपथ समारोह में पोठिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया. इस पहल से न केवल लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, बल्कि बिहार राज्य को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा इस अवसर पर वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक, मनोज कुमार, वरीय चिकित्सा लैब पर्यवेक्षक, वीरेंद्र कुमार, सीएचओ राकेश कुमार, एएनएम डेजी कुमारी, बच्ची कुमारी सभी स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version