निगम प्रशासन की खुली नींद, 24 घंटे के अंदर सड़क से हटा कचरे का ढेर
आमजनों ने प्रभात खबर को सराहा, कहा, निगम प्रशासन के लापरवाही से लोग होते हैं परेशान
कटिहार. तीन दिनाें से नहीं हुई सफाई, लगा कचरे का ढेर शीर्षक से रविवार को प्रकाशित खबर के बाद निगम प्रशासन की नींद टूटी. खबर प्रकाशन के चौबीस घंटे के बाद ही कटिहार मेडिकल कॉलेज जाने वाली पुरानी सड़क पर जमा महीनों से कचरे के ढेर को साेमवार की सुबह निगम प्रशासन द्वारा साफ करा लिया गया. सड़क किनारे कचरे की सफाई के बाद लोगाें में काफी हर्ष है. साथ ही उनलोगों का कहना है कि निगम प्रशासन को जो काम अपना दायित्व समझ कर करना करना चाहिए. उसे अखबार में प्रकाशित होने के बाद किया जाता है. आमजनों में राम सिंहासन चौहान, नागेन्द्र शर्मा, रमेश सिंह, मुस्तफा समेत अन्य ने दैनिक प्रभात खबर के कार्यों की सराहना की है. साथ ही कहा कि प्रभात खबर हमेशा से ही जनसरोकार से संबंधित मुद्दाें को प्रमुखता से उठाता है. नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों की ढूलमूल रवैये के कारण ही निगम के वार्ड के लोगों का समय पर कार्य आसानी से नहीं हो पाता है. उनलोगाें ने नगर प्रशासन से सख्त रवैये अपनाकर कार्य में सुधार लाने की अपील की है. उनलोगों का दावा है कि नगर प्रशासन अगर गहनता से कार्य कराने के पीछे पड़ जाये तो कई वैसे पदाधिकारी व कर्मचारी जिन्होंने अपना दायित्व को भूलकर केवल कार्य के प्रति कोरम पूरा कर रहे हैं. उनलाेगाें को महंगा पड़ सकता है. जरूरत है नगर प्रशासन ऐसे कर्मचारियों व पदाधिकारियों के प्रति गंभीर हाेकर वार्ड के लोगों को समय पर समस्याओं का निदान करने में ध्यान दें. इससे नगर निगम में पड़ने वाले लोगों का काम आसानी से हो पायेगा. इधर नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि शहर की सफाई प्रमुखता में शामिल है. इसके लिए प्रति माह करीब करोड़ों रुपये खर्च किया जाता है. समय पर साफ सफाई होने से शहर में गंदगी का अंबार नहीं रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है