ट्रक व केनरा बैंक के वाहन में हुई जोरदार टक्कर

बैंक वाहन पर सवार पांच लोग हुआ बुरी तरह से जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:55 PM

फलका. फलका थाना क्षेत्र के बरेटा कोसकीपुर गांव के समीप एसएच 77 पर मंगलवार को सरसी की ओर से आ रही ट्रक और फलका की ओर से जा रहे केनरा बैंक के वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बैंक वाहन पर सवार पांच व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. घायल व्यक्ति में चालक रंजीत तांती जमालपुर निवासी और चंदन कुमार मुंगेर निवासी, गुरुदेव कुमार, दो गार्ड राजकुमार, पवन कुमार कुल पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है. ट्रक चालक व उपचालक दोनों ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बारे में केनरा बैंक के वाहन चालक ने बताया कि हम लोग मुंगेर से वाहन पर रुपया लेकर सरसी केनरा बैंक जा रहे थे. इसी दौरान बरेटा कोसकीपुर गांव के समीप सरसी की ओर से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो गार्ड सहित पांच लोग जख्मी हो गए हैं. दोनों वाहनों में टक्कर इस तरह से हुई की सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी. घटना के सूचना पाते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया तथा घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. इधर घटना के बाद बैंक कर्मी के द्वारा दूसरा वाहन मंगवा कर क्षतिग्रस्त वाहन से सारा रुपया निकालकर सरसी ले जाया गया.

बाइक सवार महिला घायल

कुरसेला. तीनघरिया रेल समपार ढाला के समीप सोमवार रात बाइक सवार महिला संतूलन बिगड़ने से गिरकर घायल हो गयी. महिला को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. घायल महिला कौशल्या देवी (65) थाना क्षेत्र के इंदिरा ग्राम का निवासी बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version