कटिहार. चिलचिलाती धूप और शरीर को झुलसा रही गर्मी से लोगो को काफी राहत मिली है. मौसम के बदलते तेवर ने आग बरपा रही गर्मी से लोगों को एकदम से राहत पहुंचाया है. मंगलवार से सुबह से मौसम में नरमी छाई रही. जबकि मंगलवार की रात हुई जमकर बारिश ने पूरे मौसम का तापमान नीचे गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी निजात मिली. थोड़ी हवा के साथ हुई बारिश ने पुरे मौसम को ठंडक में तब्दील कर दिया. बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. बारिश होने के साथ ही टेंपरेचर में सीधे चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की माने तो आगे कुछ दिन में तापमान थोड़ा बढ़ने वाला है. लेकिन तीन चार दिन बाद फिर से बारिश से गर्मी से पूरी तरह से राहत मिलेगी. बिहार के कई जिलों में मौसम के तेवर बदल गये हैं. थोड़ी बहुत हवा के साथ हुई बारिश से सबसे ज्यादा धान की खेती और मखाना की खेती करने वाले को लाभ पहुंचा है. किसानों की मानें तो यदि आगे कुछ दिन तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा तो धान की खेती में काफी फायदा पहुंचेगा. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ बारिश से बुधवार की सुबह सुबह सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ से शहरवासियों को थोड़ा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. शहर का बनिया टोला, विनोदपुर, पानी टंकी चौक, अरगड़ा चौक, दुर्गास्थान रोड, महमूद चौक आदि सड़क पर बारिश के बाद लोगों का चलना सड़क पर मुश्किल हो गया. बारिश से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. जिससे लोगों को आवागमन करने में भी थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि कई सड़कों से बारिश के कुछ घंटे बाद जल की निकासी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है