24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात प्रखंडों में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट

सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य सभी विभाग के पदाधिकारियों को रखा गया है एलर्ट मोड में

कटिहार. विगत कई दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि प्रवृत्ति के परिणामस्वरूप निकटवर्ती अंचलों यथा कुरसेला, बरारी, अमदाबाद, मनिहारी (वृहद रूप से) तथा मनसाही, फलका, प्राणपुर (आंशिक रूप से) के कुल 41 पंचायत व तीन नगर पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. जिसमें लगभग 1.42 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. शनिवार की देर शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में नेपाल व बिहार स्थित जलग्रहण क्षेत्रों से प्राप्त निम्न रेन गेज स्टेशन पर वर्षापात से प्रभावित नदियों में जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि एवं कोशी बराज से पानी छोड़े जाने के फलस्वरूप महानंदा नदी भी उफान पर है. जिसके फलस्वरूप महानंदा नदी के निकटवर्ती अंचलों यथा कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, अमदाबाद क्षेत्रों में बाढ़ की प्रबल संभावना बनी हुई है. सभी संबंधित अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य सभी विभाग के पदाधिकारियों को एलर्ट मोड में रखा गया है. वर्तमान में बाढ़ की स्थिति से सुरक्षा व बचाव एवं इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के पहल किये जाने का दावा किया गया है. जानकारी दी गयी है कि वर्तमान में कुल 136 सामुदायिक किचन संचालित की जा रही है. जिसमें कुरसेला में 44, बरारी में 31, अमदाबाद में 39 व मनिहारी में 22 सामुदायिक रसोईयों का परिचालन कराया जा रहा है. इन रसोईयों में शुक्रवार तक को कुल 173271 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है. साथ ही अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें