उच्च क्षमता का तार टूटकर किशोरी पर गिरा, गंभीर रूप से हुई घायल
सोमवार की देर शाम ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
कदवा. सोमवार की देर शाम ग्यारह हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकोड़ना पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी जाकिर हुसैन की 15 वर्षीय पुत्री गुलसना खातून अपने हीं गांव से दूध लेकर घर जा रही थी. इसी क्रम में अचानक 11 हजार बिजली का तार टूट कर बच्ची के ऊपर गिर गया. बच्ची उसी तार के चपेट में आ गयी. जिस कारण बच्ची पूरी तरह झुलस गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गयी. सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसने बच्ची के परिजन को घटना की जानकारी दिया. घटना की जानकारी पर बच्ची के परिजनों ने आनन-फानन में घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने घायल बच्ची की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति बताते हुए कटिहार रेफर कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के इस लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए विभागीय अधिकारी को दोषी ठहराया है.घटना को लेकर जब प्रभारी कनीय अभियंता सुकेश पासवान से पूछा गया तो उन्होंने बात को टालते हुए इस घटना को प्राकृतिक घटना बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है