Loading election data...

हाइवा ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

एनएच 31 कोसी पुल कबीर मठ के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:04 PM

कुरसेला. एनएच 31 कोसी पुल कबीर मठ के समीप मंगलवार की अल सुबह हाइवा ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में एक घायल हो गया. दुर्घटना मंगलवार सुबह तीन बजे के करीब हुई. मृत युवक नीरज कुमार (20) पिता शैलेंद्र यादव नवगछिया रसलपुर गांव का निवासी था. जबकि घायल कुंदन कुमार (25) पिता सरवन यादव पूर्णिया धमदाहा का निवासी बताया गया है. जानकारी के अनुसार, फलका के लिलहा गांव से ट्रैक्टर पर भूसा लाद कर नवगछिया रसलपुर ले जा रहे थे. इसी बीच कबीर मठ ठोकर पर ट्रैक्टर में हाइवा ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. सड़क ब्रेकर पर ट्रैक्टर की रफ्तार कम हो गयी थी. इसी बीच पीछे से आ रही हाइवा ने नियंत्रण खोकर ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर से ट्रैक्टर के भूसा पर बैठा युवक व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में उपचार बाद घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया जाने के क्रम में रास्ते में घायल नीरज ने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया. उधर, जानकारी पर कुरसेला थाना पहुंचे मृतक के परिजनों के चीख चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा. जानकारी अनुसार हायर सेंटर में उपचार रत घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. कबीर मठ हाइवे पर 24 घंटे में दो की मौत, दो घायल एनएच 31 कबीर मठ पर बीते चौबीस घंटे के बीच सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. सड़क का यह जगह दुर्घटना का डेंजर जोन बना हुआ है. बीते सोमवार को अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी थी और एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया था. जबकि मंगलवार के अल सुबह ट्रैक्टर हाइवा टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. अक्सर इस जगह पर छोटी बड़ी दुर्घटना घटित हुआ करती है. समझा जाता कि सड़क सुरक्षा के लिए बनाया गया ठोकर वाहन चालकों को दिखायी नहीं पड़ने से दुर्घटना का वजह बन जाता है. ठोकर पर लाल खतरे का निशान स्पष्ट रूप से दृष्टीगोचर नहीं होता है. अचानक सड़क के ठोकर पर गुजरने में वाहनों का नियंत्रण संतुलन बिगड़ने से हादसा घटित हो जाया करता है. हालांकि इस जगह पर दुर्घटना घटित होने के अन्य वजहें हो सकती है. कोसी पुल का चढ़ाई और ढलान दुर्घटना कारणों में एक हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version