हाइवे ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

हाइवे ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:04 PM

बाइक पर सवार दूसरा युवक जख्मी, पूर्णिया में चल रहा इलाज फोटो 6,7 कैप्शन- टायर जलाकर प्रदर्शन करते लोग, मौके पर जुटी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, कोढ़ा नेशनल हाइवे 81 पथ पर गुरुवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया बिलाल चौक के निकट ट्रक व बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें 25 वर्षीय बाइक चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण उग्र हो गये और राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पथ को जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गेड़ाबाड़ी के तरफ से एक बाइक जा रहा था. खेरिया और बिलाल चौक के बीच में कटिहार की ओर से आ रही हाईवा ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में खेरिया पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सन्नी महतो उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार 20 वर्षीय मोनू कुमार जख्मी हो गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीण आकर्षित हो गये और राष्ट्रीय राजमार्ग 81 को कुछ देर के लिए जामकर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बूझाकर जाम हटाया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटाया तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version