कटिहार. सर्व हिंदू समाज के बैनर तले हिंदू संगठन के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार और मंदिरों में हो रहे हमले के विरोध में गुरुवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया. यह आक्रोश मार्च शहर के शहीद चौक से निकलकर समाहरणालय पहुंची. जहां धरना प्रदर्शन में बदल गयी. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे घटना पर भारत सरकार को एक्शन लेने पर जोर दिया. सभी ने मांग कि इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें. बंगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है. हम सभी इसकी भर्त्सना करते है. सभी ने कहा की वर्तमान की बंगलादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसे ही शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बंगलादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यापूर्ण हैं. हम बंगलादेश सरकार से यह मांग करते है कि ये सुनिश्चित करें कि देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करें. साथ ही भारत सरकार से भी मांग करते हैं कि बंगलादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने प्रयासों को हरसंभव जारी रखें. इस मामले में सख्त कदम उठायें. धरना प्रदर्शन के उपरांत जिला पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा. इस अवसर पर प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, बजरंग दल के पवन पोद्दार, अनीश सिंह, गोविंद शर्मा, अजीत मोदी, काशी प्रसाद गुप्ता, सीमा पूर्वे, छाया तिवारी, दयाशंकर राय, बबन कुमार झा, आशीष झा, विष्णु शांडलीय, भास्कर सिंह, विनय भूषण, सुमन सिंह, चंदन कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है