23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 अक्तूबर तक चलेगा एचआइवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम

सरकारी विभागों के आपसी समन्वय पर दिया गया जोर

कटिहार. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई कटिहार की ओर से एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक सघन जागरूकता अभियान 2024 का शुभारंभ मंगलवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक के साथ शुरू किया गया. सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसीएमओ डॉ जेपी सिंह ने किया. बैठक में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी, जिला इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ एस सरकार, जीविका के डीपीओ, नेहरू युवा केंद्र के डीपीओ, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ रामकुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस अभियान की शुरूआत की. बैठक में अभियान को सफल आयोजन की रणनीति पर विचार किया गया. एचआईवी एड्स के जागरूकता को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के आपसी समन्वय पर जोर दिया गया. एसीएमओ डॉ जेपी सिंह ने कहा कि एचआईवी संक्रमण से बचाव व नियंत्रित करने के उद्देश्य संचालित सघन जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए जीविका समूह के मदद से क्षेत्र में सामूहिक प्रचार प्रसार अभियान संचालित करने एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा भी एचआईवी एड्स के जागरूकता अभियान में पूर्ण सहयोग देने की सहमति जतायी. जिला एड्स नियंत्रण इकाई के नोडल डॉ अशरफ रिजवी ने एचआईवी एड्स जागरूकता को लेकर जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने आमजन खासकर युवाओं को एचआईवी एड्स एवं एसटीआई के खतरों से बचने के लिए संचालित विशेष जागरूकता अभियान के सफल आयोजन को जरूरी बताया. उन्होंने जानकारी दी की स्कूल लेवल में विद्यार्थियों एवं टीचरों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. सभी महाविद्यालय में भी जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है. जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शौणिक प्रकाश ने एचआईवी एड्स के सघन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों को लेकर राज्य स्तर से प्राप्त सुझाव व दिशा निर्देश बैठक में विस्तृत रूप से साझा किया. इस अवसर पर काउंसलर डॉ आभा कुमारी, मीनू कुमारी, मिथिलेश ठाकुर, डबलूएचओ, यूनिसेफ पीएसआई के प्रतिनिधि अपने-अपने विचार रखें. इस कार्यक्रम में हेमंत कुमार राम, निरेखन दुबे, परवेज, प्रभाकर लाल दास, डीपीसी मजहर अमीर, रूपेश कुमार, नवल किशोर, प्रवीण कुमार, मिराज आमीन, पिंकू कुमार, जितेंद्र महाराज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें