15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विभिन्न विभागों के साथ एचआइवी व सामाजिक सुरक्षा विषय पर चर्चा की गयी

सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को कार्यक्रम की गयी आयोजित

कटिहार. जिला एड्स वचाव एवं नियंत्रण इकाई, कटिहार द्वारा सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यधारा कार्यक्रम के अंतर्गत एचआइवी/एड्स और सामाजिक सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. जिनमें डीपीआरओ, श्रम विभाग, शीक्षा, रेलवे, आरपीएफ, जीविका, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला स्वास्थ समिति से डीपीएम, डीपीसी सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एचआइवी/एड्स के बारे में जागरूक करना और सामाजिक सुरक्षा के महत्व को समझाना था. कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि अलग-अलग विभागों में एचआईवी से पीड़ित के लिए जो योजनाएं हैं. उनसे अगर जोड़ा जाए तब एचआईवी पिरित प्रेरित होकर मुख्य धारा में आने में संकोच नहीं करेंगे. इसलिए सभी का सहयोग जरूरी है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शौनिक प्रकाश द्वारा सभी प्रतिभागियों को एचआईवी एड्स एवं अलग-अलग विभागों से क्या सहयोग की आवश्यकता है के बारे में चर्चा किये.,जैसे आइसीडीएस का सहयोग परवरिश योजना में चाहिए. श्रम विभाग का सहयोग विभाग के योजनाओं के लिए चाहिए,.रेलवे से पीपीपी मोड पर एफ आइसीटीसी सेंटर खोलने में सहयोग, एवं 1097 रेलवे परिसर में अनाउंसमेंट और डिस्प्ले लगवाने में सहयोग पर जोड़ दिया गया. जिला सुपरवाइजर डॉ मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा की एचआइवी एड्स ग्रसित लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए हर विभाग को अपने-अपने स्तर से सहयोग करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें