10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी, जमाखोरी व अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री पर लगेगी रोक

जिला कृषि पदाधिकारी ने शिकायत निवारण व कार्रवाई को बनाया जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष

कटिहार. जिले में उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी व अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाने का आदेश दिया है. यह नियंत्रण कक्ष दो शिफ्टों में काम करेगा. इस पर विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों को शिफ्टवाइज प्रतिनियुक्त किया है. मालूम हो कि रबी मौसम 2024 में किसानों के द्वारा उर्वरक की मांग बढ़ जाती है. जिस कारण जीरो टॉलरेंस नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की शिकायत के निवारण एवं त्वरित कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने 12 नवंबर को जारी पत्र में दो पालियों में कर्मचारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर शिकायत दर्ज करने को कहा है. जिसमें कहा गया है कि प्रतिनियुक्त कर्मी एक पंजी का संधारण करेंगे. जिसमें शिकायतकर्ता किसान का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नंबर सहित शिकायत के प्रकार पंजी में अंकित करेंगे. शिकायत प्राप्त होते ही नोडल पदाधिकारी शिकायत की जांच कर कृत कार्रवाई संबंधित प्रतिवेदन से अवगत करायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली पूर्वाह्न छह बजे से अपराह्न दो बजे तक इन्द्रजीत कुमार मंडल सहायक निदेशक रसायन कटिहार, सागर कुमार रजक, लिपिक जिला कृषि कार्यालय कटिहार, संजय कुमार पासवान, अनुसेवक, जिला कृषि कार्यालय कटिहार को दायित्व दिया गया है. अपराह्न दो बजे से अपराह्न दस बजे तक सुदामा ठाकुर, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र कटिहार, विजय कुमार मुर्मू, लिपिक, जिला कार्यालय कटिहार व मजाहिर आलम, अनुसेवक, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र कटिहार को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें