60 साल से कम उम्र के होम गार्ड का फिर से होगा नामांकन
वरीय जिला समादेष्टा ने जारी किया आदेश
कटिहार. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र 60 साल से कम उम्र वाले होम गार्ड का फिर से नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा की ओर से इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. वरीय जिला समादेष्टा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना के ज्ञापांक 4533 दिनांक 26-06-2024 के निर्देश के आलोक में दिनांक 16-07-2024 से दिनांक 24-07-2024 तक जिला समादेष्टा कार्यालय में जिला इकाई के 60 वर्ष से कम उम्र के गृह रक्षकों का पुनः नामांकन किया जाना है. पुनः नामांकन कार्य को सम्यक संपन्न कराने के लिए एक शिड्यूल निर्धारित की गयी है. जिला समादेष्टा की ओर से जारी आदेश के अनुसार 16 से 18 जुलाई तक कटिहार अनुमंडल अंतर्गत कटिहार ग्रामीण व शहरी के अलावा डंडखोरा, हसनगंज, कोढ़ा एवं समेली प्रखंड के लिए पुनः नामांकन किया जायेगा. जबकि 19 से 20 जुलाई तक कटिहार अनुमंडल अंतर्गत फलका, कुरसेला, मनसाही, प्राणपुर व बरारी प्रखंड के लिए पुनः नामांकन किया जायेगा. जारी शिड्यूल के मुताबिक 21 जुलाई को मनिहारी अनुमंडल के मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड तथा 22 से 23 जुलाई को बारसोई अनुमंडल के बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर व कदवा प्रखंड के निर्धारित आयुवर्ग के होमगार्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी प्रखंड के लिए वैसे गृह रक्षक जो उपयुक्त कारण से अपने प्रखंड के लिए निर्धारित तिथि को बॉन्ड नहीं भर सके. ऐसे गृह रक्षकों के लिए 24 जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. पुनः नामांकन कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे रक्षकों के द्वारा आवश्यक कागजातों की बारिकी से जांच कर लेंगे और गृह रक्षकों की स्वं हस्ताक्षरित छाया प्रति भी ले लेंगे. आदेश के अनुसार कम्पनी कमांडर मैन्नुदीन गृह रक्षकों के पुनः नामांकन के कार्य को स्वच्छता पूर्वक संपन्न कराने के लिए नियंत्री पदाधिकारी होगें. जिला समादेश को प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने-अपने टेबुल का प्रति दिन का प्रगति रिपॉट नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से समर्पित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है