12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह रक्षकों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर दिया धरना

गृह रक्षकों ने कहा, मांगे पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन होगा तेज

कटिहार. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले गृह रक्षक अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष सोमवार को एक दिवस धरना प्रदर्शन किया. सर्वप्रथम होमगार्ड जवान बड़ी संख्या में शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचकर एकत्रित हुए. वहां से एक रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचे. जहां समाहरणालय के समक्ष यह रैली धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन अभी शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. यदि सरकार हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आगे हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांगे है कि सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एवं उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में राज्य के गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता मंहगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अविलंब दी जाय, वर्तमान में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को दिया जाता है. राज्य के गृह रक्षकों के वर्षों से कर्तव्य पर लगातार रहने के कारण मानवीय विचार करते हुए माह में मांच दिन मात्र भत्ता सहित छुट्टी प्रदान की जाय, सेवा निवृत गृह रक्षकों की सेवा निवृत्ति लाभ डेढ लाख रूपये प्रदान करने में 20 वर्ष 10 वर्ष की शर्तों को हटाकर सभी सेवानिवृत गृह रक्षकों को सेवानिवृति के समय ही भुगतान की जाय, तथा बढती मंहगाई को देखते हुए डेढ लाख रूपये मिलने वाली राशि को पांच लाख तक की बढ़ोतरी किया जाय, जिससे अल्प भत्ता भोगी गृह रक्षक को जीवन के अंतिम समय में जीवन का सहारा बन सकें. बढ़ती मंहगाई को देखते हुए गृह रक्षकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख रूपये से बढ़ा कर कम से कम दस लाख रूपये की जाय, कर्तव्य पर प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत अथवा पुर्णतः अपाहिज गृह रक्षकों के आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता 8वां पास ही आश्रित को अनुकम्पा का लाभ सभी प्रभावित बल को दिया जाय, गृह रक्षकों को कर्तव्य के दौरान बीमारी या दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाजरत अवधि तक कर्तव्य मानते हुए भत्ते का भुगतान किया जाय आदि मांगे शामिल है. इस अवसर पर संघ के सचिव सुभाष कुमार मंडल, उप सचिव प्रदीप कुमार पोद्दार, संगठन सचिव वीरेंद्र कुमार शर्मा, श्यामलाल मंडल, अर्जुन राय, प्रिय रंजन सिंहा, कोषाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव, कार्यालय सचिव विजय कुमार साह, राजीव रंजन मेहता के साथ बड़ी संख्या में गृह रक्षक जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें